आपराधिक प्रवत्ति के 4 लोग किए गए 6 महीनों के लिए जिला बदर…
नशे का सौदागर महानगर में गिरफ्तार…
लखनऊ। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर चलाई जा रही जिला बदर की कार्यवाही लगातार जारी है । उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत न्यायालय के आदेश पर आज चार थानों की पुलिस में अपराधिक प्रवृत्ति के चार लोगों को 6 महीने के लिए लखनऊ जिले की सीमा से बाहर कर दिया । गोमतीनगर पुलिस के द्वारा जिला बदर की कार्यवाही करते हुए विराम खंड गोमती नगर के रहने वाले प्रकाश सिंह को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया गया प्रकाश सिंह के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। आशियाना पुलिस ने किला मोहम्मदी नगर आशियाना के रहने वाले सुमित को न्यायालय के आदेश पर 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है सुमित के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं । नगराम पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के कुब्हरा नगराम के रहने वाले चंद्रर उर्फ जितेंद्र कुमार को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया है । जिला बदर किए गए चंद्र के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं इसके अलावा जिला बदर की कार्यवाही में पीजीआई पुलिस ने सरस्वती पुरम पीजीआई के रहने वाले अतुल तिवारी के खिलाफ 6 महीनों के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है । जिला बदर किए गए अतुल तिवारी के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज है। इसके अलावा महानगर पुलिस ने नशे के एक सौदागर को महानगर थाना क्षेत्र के उस समय गिरफ्तार किया जब वो अपनी स्कूटी की डिक्की में 2 किलो गांजा छुपाकर ले जा रहा था। महानगर पुलिस ने 2 किलो गांजे के साथ बादशाह नगर महानगर के रहने वाले नीरज लाला को गिरफ्तार किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…