चिनहट में अज्ञात युवक की हत्या कर 20 हज़ार लूटने वाले 2 गिरफ्तार…
चिनहट पुलिस ने आठ दिन के अंदर किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा…
लखनऊ। 8 दिन पूर्व लखनऊ कमिश्नरेट के चिनहट थाना क्षेत्र में आधी रात के बाद एक ढाबे के करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक के सर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या करने के बाद 20 हज़ार की नकदी लूटकर फरार हुए दो लोगों को इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी की टीम ने गिरफ्तार कर अज्ञात युवक की हत्या कर लूटे गए 20 हज़ार रुपए में से बचे 5 हज़ार रुपए की नकदी बरामद कर ली है। चिनहट पुलिस के द्वारा पांडे टोला महानगर के रहने वाले दीपक सोनार और पक्का तालाब चिनहट के रहने वाले राकेश पत्थरकट को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों ने 14 तारीख की आधी रात के बाद करीब 2:30 बजे आदर्श ढाबे के करीब वाटर कूलर के पास पानी पीने आए एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक के सर पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या करने के बाद उसकी जेब में मौजूद 20 हज़ार रुपए की नकदी लूटकर 10-10 हज़ार रुपए का बंटवारा कर लिया था । 15 तारीख को अज्ञात युवक की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर इस ब्लाइंड मर्डर केस की तफ्तीश शुरू की ओर 8 दिनों के अंदर पुलिस ने अज्ञात युवक की हत्या करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया गिरफ्तार किया गया दीपक सुनार चिनहट क्षेत्र में ही चाय का ठेला लगाता था 2 माह पूर्व अतिक्रमण अभियान के चलते उसका ठेला हटा दिया गया था उसके बाद उसने अपराध का रास्ता चुन लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दीपक सुनार और राकेश ने बताया है कि ये लोग होटल पर रात में खाना खाने आने वाले लोगों से पैसे छीन लिया करते थे । उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है उसकी शिनाख्त के प्रयास जारी है उन्होंने बताया कि अज्ञात युवक की हत्या कर लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किए गए दीपक सोनार और राकेश के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…