अवैध हुक्का बार पर ठाकुरगंज पुलिस का छापा 2 गिरफ्तार…
हुक्का बार मे हुक्के का धुआं उड़ाते मिले नाबालिग युवक युवतियों को परिजनों को सौंपा…
लखनऊ । नौजवान नस्ल की नसों में हुक्के की तंबाकू का जहर घोल रहे अवैध हुक्का बार पर ठाकुरगंज पुलिस ने छापा मारकर हुक्का बार के मालिक बंजारी टोला चौक के रहने वाले हैदर अली और सलेमपुर पतोरा पारा के रहने वाले सुधांशु को गिरफ्तार कर अवैध तरीके से रेस्टोरेंट्स की आड़ मे संचालित किए जा रहे अवैध हुक्का बार से 3 हुक्के विभिन्न फ्लेवर की तंबाकू बरामद की है । पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर प्रिंस एंड क्वीन रेस्टोरेंट्स की आड़ में सरफराजगंज में संचालित किए जा रहे हैं हुक्का बार में मंगलवार की रात जब ठाकुरगंज पुलिस ने छापा मारा तो वहां कई नाबालिग युवक युवतियां हुक्के का धुंआ उड़ाते हुए मिल गए । इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरि शंकर चंद ने अवैध हुक्का भर में हुक्के का धुआं उड़ा रहे नाबालिग युवक युवतियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। और नौजवानों को हुक्का पीने के नुकसान भी बताए। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हुक्का बार का मालिक हैदर अली है और संचालन सुधांशु कर रहा था। उन्होंने बताया कि हुक्का बार रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित किया जा रहा था और हुक्का बार का कोई भी लाइसेंस नहीं था उन्होंने बताया कि पूर्व में होटल की आड़ में हुक्का बार संचालित किए जाने की सूचना मिली थी जिस पर रेस्टोरेंट के मालिक को बुलाकर पूछताछ करने के बाद उसे चेतावनी देकर हुक्का बार न चलाए जाने के लिए कहा गया था लेकिन बावजोइड ईसके यहां अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था जिसकी सूचना के बाद अवैध हुक्का बार पर छापा मारकर कार्यवाही की गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…