पीजीआई पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर जालसाज…
सरोजनी नगर में 2 शातिर चोर गिरफ्तार…
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट कि पीजीआई पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया तो सरोजिनी नगर पुलिस ने बिजली का तार चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का तार और उपकरण बरामद किए है। पीजीआई पुलिस ने जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले शाश्वत पांडे को गिरफ्तार किया है शाश्वत पर आरोप है कि उसने लोगों के पुराने बैंक अकाउंट बंद करा कर नए अकाउंट खुलवाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। शाश्वत पर आरोप है कि उसने खाताधारकों को फर्जी जमा पर्ची थमा कर लोगों के पैसे हड़प लिए। पीजीआई थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे के आधार पर आज शाश्वत पांडे गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा लखनऊ मध्य जोन की सरोजनी नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों पल्हेन्दा काकोरी के रहने वाले प्रवीण कुमार सिंह और यहीं के रहने वाले संजय को गिरफ्तार कर चोरी का 250 मीटर बिजली का तार , चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं । गिरफ्तार किए गए चोरों के संबंध में पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन लोगों के द्वारा चोरी की कितनी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…