तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ की रिलीज डेट तय…
मुंबई, 29 अप्रैल। तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है। स्पोर्ट्स पर आधारित इस फिल्म में तापसी मिताली की भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं अब मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। यह फिल्म इसी साल 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी खुद तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ की घोषणा साल 2019 में ही हुई थी। इस फिल्म में मिताली के जीवन और उनकी उपलब्धियों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। तापसी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहला मौका है जब तापसी किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। जबकि, निर्माता वायाकॉम 18 स्टूडियो हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…