शुरुआती कारोबार में बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 296 अंक चढ़ा…
नई दिल्ली, 29 अप्रैल। गुरुवार की तेजी के बाद आज लगातार दूसरे दिन भी घरेलू शेयर बाजार में मामूली तेजी का रुख नजर आ रहा है। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी तेजी भी आई, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के दबाव की वजह से बाजार तेजी से नीचे लुढ़क गया। हालांकि इस गिरावट के बाद एक बार फिर खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक फिलहाल तेजी का प्रदर्शन कर रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 296.45 अंक की तेजी के साथ 57,817.51 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स 380 अंक से अधिक उछलकर 57,902.83 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई।
बिकवाली के इस दबाव के कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स लुढ़क कर 57,544.48 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस गिरावट के बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसके कारण सेंसेक्स की गति में तेजी आने लगी। लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 139.95 अंक की तेजी के साथ 57,661.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई के निफ्टी ने 84.20 अंक की बढ़त के साथ 17,329.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई खरीदारी के कारण निफ्टी उछलकर 17,349.30 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी अगले 40 मिनट के कारोबार में ही लुढ़क कर लाल निशान में 17,240.20 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
निफ्टी में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को संभालने के लिए चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण इस सूचकांक की गति भी धीरे धीरे तेज होने लगी। खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी देर में ही निफ्टी वापस हरे निशान में पहुंच गया। इस दौरान बीच-बीच में मामूली बिकवाली भी होती रही, लेकिन खरीदारी का जोर लगातार बना रहा, जिसके कारण निफ्टी ऊपर की ओर ही चढ़ता रहा। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 32.95 अंक की मजबूती के साथ 17,278 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार ने आज पॉजिटिव सेंटिमेंट्स के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूती के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 320.11 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़ कर 57,790.33 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 67.35 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,320.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 701.67 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की उछाल के साथ 57,521.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 206.65 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,245.05 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…