माहौल बिगाड़ने का हुआ प्रयास, इबादत कर निकल रहे लोगों पर बरसाए गए पत्थर
अलीगढ़, 17 अप्रैल। मानिक चौक में धार्मिक स्थल से इबादत कर निकले लोगों पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। जिसके बाद मौके पर विवाद खड़ा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सांप्रदायिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील शहर में दिल्ली की घटना के बाद मिश्रित आबादी वाले इलाके में ये घटना हुई। आरोप है कि कुछ लोग इबादत के लिए निकल रहे थे। इसी बीच कुछ युवक वहां पर आए और उन्होंने बेवजह ही पत्थर फेंके।
*सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची*
इसी के साथ विरोध करने पर लोग धमकाते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद मौके पर सीओ समेत कई थानों की फोर्स पहुंची। इस बीच ईंट की वजह से एक युवक भी घायल हो गया। मामले में पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद अन्य इलाकों में भी सतर्कता बरती जा रही है। जिन जगहों पर मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र हैं वहां पुलिस की सतर्कता को बढ़ा दिया गया है। घटना के बाद जानकार इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश मान रहे हैं। इस घटना को लेकर पुलिस का साफतौर पर कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी आरोपी इस घटना में संलिप्त होंगे उन्हें चिन्हित कर उन पर ठोस एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल मौके पर एहतियातन भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इसी के साथ अन्य मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी तरह से आपसी सौहार्द को बनाए रखा जाए।