*सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा के पेट्रोल पंप पर कराई गई पैमाइश,*
*सीओ ऑफिस के बराबर में बनाया गया था पेट्रोल पम्प*
शामली, 17 अप्रैल। शामली जनपद के कौराना में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा नगर पालिका चेयरमैन के पेट्रोल पंप के अभिलेखों की जांच की। इस दौरान भूमि की पैमाइश भी कराई। एसडीएम ने पेट्रोल पंप संचालक को कुछ और कागज भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम संदीप कुमार, सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना शनिवार को राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ सीओ ऑफिस के बराबर में सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा व नगर पालिका चेयरमैन हाजी अनवर हसन के पेट्रोल पंप पर पहुंचे। एसडीएम ने मौके पर मौजूद पंप संचालक अनम हसन से एनओसी आदि कागज देखे। इसके अलावा राजस्व टीम ने पेट्रोल पंप की भूमि की पैमाइश की। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के मानक पूरे नहीं होने की शिकायत मिली थी। साथ ही पंप की भूमि के मालिकाना हक में गड़बड़ी की भी शिकायत है। नगर पालिका के रिकॉर्ड में यहां की सात दुकानें हाजी अनवर हसन के नाम पर दर्ज है। जिनके जमीन के कागजों पर लाइसेंस लिया गया। इससे अलग तीन अन्य दुकानों के नंबर भी थे, जिनकी जांच की जा रही है। पेट्रोल पंप के मानक और जमीन की जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।