उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड द्वारा नरी सेमरी मेला में बच्चों ने ड्यूटी दी…
नरी सेमरी मेला में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड शहीद भगत सिंह स्वतंत्र स्काउट दल एवं जागृति स्वतंत्र गाइड कम्पनी और जागृति स्वतंत्र रेंजर टीम छाता व
मथुरा के 25 स्काउट्स गाइड्स रेंजर्स 6 दिन से नरी सेमरी मेला में पुलिस एवं प्रशाशन के साथ देवी माँ के मंदिर में सेवा दे रहे हैं और जैसे बिछड़े हुए व्यक्ति को मिला रहे हैं एवं स्काउट गाइड के पद अधिकारी भी समय समय पर आकर स्काउट गाइड के बच्चो का उत्साहवर्धन कर रहे है आगरा मंडल के सहायक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी जी, जिला चीफ कमिश्नर डॉक्टर कमल कौशिक जी, रेंजर लीडर सारिका भाटिया जी एवं बहार से आए हुए श्रद्धालु और पुलिस बल भी स्काउट गाइड बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामनाएं कर रहे है
स्काउट गाइड बच्चों के साथ स्काउट मास्टर जितेन्द्र कुमार जोशी जी, गाइड कैप्टन रचना जोशी, सहयोगी रामेंद्र सिंह कर्दम मौजूद रहे गाइड शिवानी, रेंजर यामिनी, स्काउट कान्हा बाबू, तनुज आदि का सहयोग रहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…