दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने युवक को दौड़ाकर मारी गोली…
पेट्रोल पंप पर हुई थी कहासुनी…
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल…
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:- संगम नगरी प्रयागराज में एक 32 वर्षीय युवक को गोली मार दी जिसके बाद उसे अस्पाल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, नवाबगंज थाना क्षेत्र में पेट्रोल भरने के दौरान दो लोगों की आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद तमंचा निकालकर बदमाश ने युवक को दौड़ा लिया और गोली मार दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर है। वहीं, पुलिस अब आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, सोमवार को 32 वर्षीय अनुज मिश्र पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के लिए गया था। अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवा रहा था कि तभी उसकी किसी बात को लेकर किसी युवक से कहासुनी हो गई। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपने पास रखे तमंचा को निकाल लिया। यह देख अनुज घबराकर वहां से भागने लगा। इसी बीच दौड़ाकर उस युवक ने अनुज को गोली मार दी जिसके तुरंत बाद ही वह खून से लथपथ हो गया।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
बताते हैं कि गोली मारने वाला युवक अपराधी है। इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। तो वहीं पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों की सूचना पर वहां नवाबगंज थाने की पुलिस पहुंची। खून से लथपथ अनुज मिश्रा को शहर के सीएचसी कौड़िहार में ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…