आठ नए आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनाने का काम शुरू…
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आठ नए आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (डीटीआइडीसी) ने नए ट्रैक बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसमें 150 दिन में काम पूरा करने की शर्त रखी गई है। दिल्ली में अब परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सारे टेस्ट आटोमेटिक टेस्ट ट्रैक पर ही हो रहे हैं और आवेदनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए ट्रैक बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। दिल्ली में कुल मिलाकर 15 आटोमेटिक टेस्ट ट्रैक चल रहे हैं।
आठ नए ट्रैक बनने के बाद यह संख्या 23 हो जाएगी। सरकार ने अब इवनिंग शिफ्ट, यानी रात्रि में नौ बजे तक भी टेस्ट करवाने की तैयारी की है। इसके लिए साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। अभी ड्राइ¨वग टेस्ट के लिए आवेदकों को दो से ढाई महीने बाद का वक्त दिया जा रहा है, लेकिन नए ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बन जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी। दिल्ली सरकार की छह आइटीआइ और दो विश्वविद्यालय परिसर में ये ट्रैक बनेंगे। आइटीआइ पूसा, जाफरपुर कलां, मयूर विहार, शाहदरा, जेल रोड और नरेला में ट्रैक बनेंगे। इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय कश्मीरी गेट और दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) बवाना में भी ट्रैक बनाए जाएंगे। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नए ट्रैक बनाते समय यह देखा जाएगा कि इसके जरिये पूरी दिल्ली को कवर किया जा सके।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…