उ़ कोररया बनायेगा शस्क्तशािी आक्रामक हधथयार : ककम…
सोि, 28 माचच। उत्तर कोररया के सवोच्च नेता ककम जोंग उन ने जोर र्देकर कहा है कक र्देश की राष्ट्रीय
सुरक्षा क्षमताओं को बढाने के लिए ‘शस्क्तशािी आक्रामक हधथयार’ बनाये जायेंगे। सरकारी मीडडया ने सोमवार को
यह जानकारी र्दी। ककम ने कहा, “हमें मजबूत होना होगा चाहे कैसी भी पररस्सथततयां हों िेककन शांतत बनाये रखने,
समाजवार्दी ढांचे को मजबूती र्देने और हमारी उभरती हुई पीढी को ककसी तरह के भी खतरे से सुरक्षा प्रर्दान करने के
लिए मजबूत रक्षा तंत्र की जरूरत है।” योनहाप ने कोररयन कें द्रीय समाचार एजेंसी के हवािे से बताया कक ककम ने
यह बात उस समय कही, जब वह अंतरमहाद्वीप बैिास्सटक लमसाइि (आईसीबीएम) ह्वासोंग-17 के सफि परीक्षर्
में योगर्दान र्देने वािे अधधकाररयों और वैज्ञातनकों के साथ फोटो खखचं वा रहे थे। उन्होंने जोर र्देते हुए कहा ‘जबरर्दसत
हमिावर क्षमता’ र्देश की सुरक्षा की गारंटी हो सकती हैक्योंकक र्दमर्दार और मजबूत सैन्य ताकत को कोई रोक नही
सकता है।” वपछिे सप्ताह ही उत्तर कोररया ने घोर्र्ा की थी कक अपने नेता की अगुआई में उन्होंने आईसीबीएम
ह्वासोंग-17 का परीक्षर् ककया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…