नाटो का रूस में सत्ता पररवतचन का िक्ष्य नहीं…
बलिचन/ब्रसेल्स, 28 माचच। जमचन चांसिर ओिाफ सकोल्ज ने कहा है कक नाटो का रूस में ह्य सत्ता
पररवतचनह्र् करने का िक्ष्य नहीं है। सकोल्ज ने जमचन एआरडी ब्रॉडकासटर के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ह्ियह
नाटो का मकसर्द नहीं है और न ही अमेररका के राष्ट्रपतत का।ह्व उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेररकी राष्ट्रपतत जो
बाइडेन के साथ इस मुद्र्दे पर चचाच की थी और र्दोनों नेताओं ने सहमतत जताई कक नाटो की नीतत में रूस में ह्यसत्ता
पररवतचनह्र् का िक्ष्य नहीं है। उन्होंने कहा कक जमचनी िोकतंत्र का समथचक है िेककन उनका मानना है कक इसके
लिए िोगों और राष्ट्रों को िड़ना चादहए। उन्होंने कहा कक जमचनी रूस से लमिनी वािी ऊजाच पर तनभचरता को खत्म
करेगा। इस बीच यूरोपीय पररर्र्द के अध्यक्ष चाल्सच लमशेि ने कहा है कक उनका मानना है कक रूस ने यूक्रेन पर
हमिा कर युद्ध अपराध ककया हैं, िेककन कफर भी रूसी राष्ट्रपतत व्िादर्दमीर पुततन के साथ बातचीत बनाए रखना
जरूरी है।लमशेि ने ट्वीट कर कहा, ह्िमेरा गहरा ववश्वास है कक यूक्रेन में रूस द्वारा युद्ध अपराध ककए जा रहे हैं।
र्दसू री ओर, मेरा मानना है कक हमें व्िादर्दमीर पुततन के साथ बातचीत बनाए रखनी चादहए, क्योंकक हम उन्हें पसंर्द
करते हों या नहीं, आज वह क्रे मलिन में बैठे है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…