माररयुपोि पूरी तरह से नष्ट्ट हो गया : यूक्रेन…
कीव, 28 माचच। यूक्रेन के ववर्देश मंत्रािय ने सोमवार को कहा कक रूस की सेना ने माररयुपोि शहर को
पूरी तरह नष्ट्ट कर दर्दया है। मंत्रािय ने ट्वीट कर कहा, “जब माररयुपोि की घेराबंर्दी बमबारी की जा रही, िोग जीवन
के िड़ रहे हैं। शहर में मानवीय स्सथतत भयावह है। रूस के सशसत्र बि शहर को लमट्टी में लमिा रहे हैं।” इससे पहिे
राष्ट्रपतत विोडडलमर जेिेंसकी ने रूसी मीडडया के साथ एक साक्षात्कार में कहा कक माररयुपोि को रूस की सेना ने
पूरी तरह से अवरुद्ध कर दर्दया गया है। न्यूयॉकच टाइम्स के अनुसार श्री जेिेंसकी ने रूस के चार प्रमुख पत्रकारों को
90 लमनट तक जूम साक्षात्कार दर्दया। र्द गास्जचयन ने राष्ट्रपतत के कायाचिय के बयान का हवािे से कहा कक िोग
नागररक पररवहन का उपयोग करके मानवीय गलियारों के माध्यम से शहर छोड़ रहे है। उन्होंने कहा कक रूस ने
‘कब्जे वािे क्षेत्रों में माररयुपोि तनवालसयों को जबरन हटा रहा है। श्री जेिेंसकी ने कहा कक हमारे आंकड़ों के अनुसार,
2,000 से अधधक बच्चों को तनवाचलसत ककया गया। उन्होंनेकहा वासतववकता यह हैकक रूसी सेना ने माररयुपोि सभी
प्रवेश और तनकास अवरुद्ध कर दर्दया है।रूसी सैतनक मानवीय काकफिे पर गोिाबारी कर रहे हैं और ड्राइवरों को मार
रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…