मतदान में बवाल मचाने के लिए बम फेंक कर की गई युवक की हत्या…
पुलिस ने किया खुलासा…
प्रयागराज, 09 मार्च। मतदान के दिन प्रयागराज का माहौल खराब करने के लिए युवक की बम मारकर हत्या की गई थी। हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुधवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार है। पूरी वारदात को अंजाम देने वाले छह से अधिक संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बुधवार को देते हुए बताया कि पकड़े आरोपितों में करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर निवासी हसन पुत्र स्वर्गीय मो.मोबीन, मस्तान मार्केट निवासी मोइनुद्दीन उर्फ मुन्ना और गौश नगर निवासी आसिफ़ उर्फ इन्बे हैं। वारदात में शामिल छह लोगों की तलाश जारी है। इस वारदात को एक गुट के इशारे पर अंजाम दिया गया है। पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर एक और जिन्दा बम व एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
एसएसपी ने बताया कि 27 फरवरी को प्रथम जांच के दौरान दहशत की वजह से मृतक का चचेरा भाई भी सही घटना नहीं बता पाया। उसकी मुख्य वजह बाउण्ड्री से फेंका गया बम सीधे साइकिल की हैण्डिल पर गिरने के बाद युवक के शरीर पर फटा है। यदि सीसीटीवी न होता तो पूरा मामला न खुल पाता। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बम आने की जानकारी हो पाती है। पकड़े गए आरोपितों से की गई पूछताछ से पुलिस को सुराग मिले हैं। इसके पीछे शहर में सक्रिय एक गुट द्वारा दहशत फैलाने के लिए जानबूझकर युवक की हत्या की गई। पूरे गिरोह पर एन एस ए समेत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…