वोटिंग सेंटर के बाहर कूड़े में वीवीपैट की पर्ची मिलने पर हड़कंप…
बीएसपी ने किया हंगामा…
चंदौली, 09 मार्च। यूपी विधानसभा चुनाव का 10 मार्च को यानी कि कल परिणाम आने वाला है। इससे पहले इवीएम में गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच वाराणसी में ईवीएम के बाद अब चन्दौली में की चुनाव चिह्न छपी पर्ची बरामद हुई है। जिस पर मंगलवार की देर रात बहुजन समाज पार्टी के सैयदराजा प्रत्याशी अमित यादव काउंटिंग स्थल हंगामा खड़ा कर दिया है। ईवीएम की सुरक्षा में लगे सपाइयों ने भी विरोध प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया। एसडीएम सदर के दखल के बाद धरना समाप्त हुआ।
बसपा प्रत्याशी अमित यादव लाला का आरोप है कि विधानसभा क्षेत्र के अमादपुर गांव स्थित मतदान केंद्र पर विभिन्न पार्टियों की पर्चियां जलाई जा रही है। जिसकी सूचना के बाद बसपा प्रत्याशी मौके पर पहुंचे और बची हुई वीवीपैट की पर्चियों को अपने कब्जे में ले लिया। बरामद पर्ची में बहुजन समाज पार्टी, सपा, काग्रेस और नोटा की पर्चियां शामिल है, लेकिन इनमें से भाजपा की एक भी पर्ची नहीं मिली। इन सभी वीवीपैट पर्चियों को लेकर बसपा प्रत्याशी अपने संगठन के जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं संग नवीन मंडी स्थल पहुंचकर धरने पर बैठ गए और दोबारा चुनाव कराने की मांग की। ऐसे में वीवीपैट पर्ची के साथ धरने पर बैठने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर अवनीश कुमार मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद एसडीएम ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग पुनः मतदान कराए जाने की मांग पर अड़े रहे। काफी देर बाद धरना समाप्त हुआ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…