शहीद हुए जवानों की याद में आओ स्कूल चले अभियान…

शहीद हुए जवानों की याद में आओ स्कूल चले अभियान…

स्कूल के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन समाजसेवी अमित चंद्रा जी ने किया…

पटना (बिहार) पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों की याद में बिहार की राजधानी पटना मे रूद्र शक्ति सेना समाजिक संगठन के द्वारा आज दिनांक 14 फरवरी को
पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में आओ स्कूल चले अभियान का मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया गया कदम कुआं जगत नारायण रोड पाटलिपुत्रा उच्च विद्यालय के सामने में आओ स्कूल चले अभियान का मुख्य कार्यालय का उद्घाटन बिहार के समाजसेवी अमित चंद्रा जी के कर कमलों द्वारा किया गया इसका मतलब यह है कि आओ स्कूल चले अभियान एक निःशुल्क बच्चों के लिए स्कूल खोला गया है जहां बच्चों को संगठन के अधिकारीयो के द्वारा स्कूल ड्रेस, बेल्ट, आईडी कार्ड, और कॉपी पेंसिल कीट, व किताबें बच्चों के पढ़ाई में उपयुक्त सारी सामग्री को फ्री में उनको दिया जा रहा है एक तरफ हर तरफ स्कूल के नाम पर बच्चों से मोटी रकम वसूली जा रही है दूसरी ओर रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संस्था के द्वारा एक ऐसी पहल की गई है जिसमें भारत के हर राज्य के शहरों के गरीब लाचार परिवार के बच्चे निःशुल्क पढ़ सकते हैं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनमोल हिंदू जी के द्वारा कुछ बातें कही गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि संगठन में समाज के हर एक लोग जुड़े हुए हैं रुद्र शक्ति सेना संस्था के द्वारा हर राज्य में इस तरह का स्कूल खोलने का लक्ष्य जिसमें गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी जैसे वेद ज्ञान संगीत, पेंटिंग, शारीरिक कौशल प्रशिक्षण निःशुल्क मे देने का निर्णय लिया गया है स्कूल का समस्त शिक्षण का कार्य भार आओ स्कूल चले अभियान के प्रधानाध्यापक अमित कुमार जी को सम्भालने का निर्णय लिया गया वही इस कार्यक्रम मे बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आओ स्कूल चले स्कूल मे पढ़ने वाले कुछ बच्चियों ने नित्य कला का प्रदर्शन भी किया साथ ही अन्य ऐक्टिविस्ट पर भी ध्यान देते हुए कुछ महत्त्वपूर्ण ऐक्टिविस्ट को निःशुल्क शिक्षा के साथ जोड़ा गया इस उद्घाटन समारोह मे सामिल मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय श्री अनमोल हिन्दू,समाजसेवी अमित चंद्रा,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशु गुप्ता, समाजसेवी संजीव आनंद, समाजसेवी राजेश कुमार, राष्ट्रीय सदस्य व पटना जिला अध्यक्ष श्री नीरज हिन्दू, प्रधानाध्यापक अमित कुमार एवं समस्त रुद्र शक्ति सेना के अधिकारी एवं समाजसेवको मे रंजन कुमार,अमर कुमार, सूरज कुमार, रोहित कुमार, सन्नी कुमार, दीपक कुमार, नकुल यादव उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…