68 विधानसभा सितारगंज में 56 ग्राम सभाएं हैं…
सबसे ज्यादा मतदान ग्राम बघौरी मे किया गया…
उत्तराखंड:- ग्राम बघौरी की जनता ने यह साबित कर दिया कि मतदान बहुत जरूरी है और मतदान आमजन की शक्ति है अपनी ग्राम सभा को अंजुम कादरी,रानी ज़ुबिया साबरा, बेगम जी, बेबी नेहा, आज़ाद खान मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद रिहान, नवाबउल हसन, यासीन खान, नईमुद्दीन, इंतखाब खान एडवोकेट, दानिश अंसारी, अबरार हुसैन, अबरार खान, ग्राम प्रधान दिनेश सिंह राणा, फिरोज खान, मुख्तार अहमद अंसारी आदि लोगों के नेतृत्व में पूरी ग्राम सभा में घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने की अपील की गई और घरों से निकालकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया यही कारण रहा कि ग्राम बघौरी का मतदान प्रतिशत 90 के आसपास रहा सौ परसेंट भी हो सकता था मतदान लेकिन कोरोनावायरस की वजह से बहुत सारे लोग स्वर्गवास हो गए और कोरोनावायरस के चलते बहुत सारे लोगों की शादियां हो गई जिसके कारण अवश्य उनके वोट काट दिए गए और इस तरह की दिक्कत भी रही बहुत सारे लोगों के वोट होते हुए भी वोट नहीं आ पाए अंजुम कादरी जी ने लोगों से अपील की अपना अमूल्य मत उस प्रत्याशी को देना जो आप की बिजटी से मझोला जाती हुई मार्ग को सही करवा सकें जो आपके सीएससी केंद्र में डॉक्टर्स की व्यवस्था कर सकें जो एजुकेशन के केंद्रों को खुशहाल कर सके जो गरीब मजदूर असहाय लोगों का सहारा बन सके जो आपकी वृद्धा पेंशन को ठीक से और कम समय में लागू कर सके जो आपको आवास दे सके जो आपके सुख दुख का साथी हो आपके लिए हर पल हर लम्हा साथ खड़े होने के लिए तैयार हो जो आपका स्थानीय हो जो आपकी हर एक बात को मोबाइल फोन पर नहीं पास बैठकर सुन सके जो व्यापारियों की आवाज बुलंद कर सके जो सही समय पर खनन शुरू करवाय और सही समय पर खनन को बंद करवाएं जो शराब और गुंडागर्दी को खत्म कर सके जो रोजगार दिला सके हर तरह से आपके काम आ सके आप उस प्रत्याशी को वोट करें और अपनी वोट की चोट करें आओ चले मतदान करें अपनी ग्राम सभा का नाम रोशन करें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…