म्यांमा ने आसियान देशों की बैठक में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया…
बैंकाक, 15 फरवरी। इस सप्ताह कंबोडिया में आयोजित होने वाली, आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में म्यांमा शामिल नहीं होगा। म्यांमा की सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) ने म्यांमा के मुख्य राजनयिक की बजाय एक गैर-राजनीतिक प्रतिनिधि को भेजने का आमंत्रण दिया था जिसे म्यांमा की सरकार ने ठुकरा दिया।
आसियान के वर्तमान अध्यक्ष कंबोडिया ने कहा था कि क्षेत्रीय समूह के सदस्य देश म्यांमा के विदेश मंत्री वुना मौंग लविन को, नोम पेन्ह में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को आयोजित होने वाली बैठक में आमंत्रित करने के लिए सहमत नहीं हैं। गत वर्ष म्यांमा में सेना द्वारा सत्ता पर काबिज होने के बाद वुना मौंग लविन को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था।
म्यांमा में आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर सेना के सत्ता संभालने के बाद देश में हिंसक राजनीतिक संकट पैदा हुआ जिसे सुलझाने का आग्रह 10 सदस्यीय समूह ‘आसियान’ ने किया था। इसमें सहयोग करने में विफल रहने पर सदस्य देशों ने पिछले साल म्यांमा के बैठक में शामिल होने पर पाबंदी लगाई थी।
म्यांमा के विदेश मंत्रालय की ओर से सोमवार रात को जारी एक बयान में कहा गया, “आसियान में सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए आसियान अध्यक्ष एवं म्यांमा द्वारा किये गए प्रयास के बावजूद यह दुखद है कि पिछले साल लिए गए निर्णय पर सहमति जताई गई जो म्यांमा को अस्वीकार्य है।”
मंत्रालय ने कहा, “म्यांमा आसियान की बैठक में शामिल नहीं हो सकता और न ही किसी गैर-राजनीतिक प्रतिनिधि को भेज सकता है क्योंकि यह आसियान में समान प्रतिनिधित्व के सिद्धांत के विपरीत है।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…