ठाकुरद्वारा स्कूल में करोना जागरूकता प्रतियोगिता करवाए गई…

ठाकुरद्वारा स्कूल में करोना जागरूकता प्रतियोगिता करवाए गई…

कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश ठाकुरद्वारा स्कूल में बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं करवाएंगी जैसे स्लोगन,पेंटिंग और निबंध लिखना। निबंध लिखने में कामना प्रथम, द्वितीय शिनम और तृतीय निखिल रहा। स्लोगन राइटिंग में शिनम प्रथम,वंश द्वितीय और राशि तृतीय रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कामना प्रथम,आकृति द्वितीय और दीक्षा तृतीय रही और जूनियर वर्ग में वंदना प्रथम,गौरव द्वितीय और शुभम तृतीय रहा। इसके अलावा पूजा, साहिल,गौरव,शुभम,आयुष,मुक्ता,सुहानी,,सोनाली,सारांश,रोहित,सिया,राजन,सबनम, साक्षी,मुस्कान,आदित्य इत्यादि बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।भाषा अध्यापक राजीव डोगरा ने बच्चों को कोरोना से संबंधित जानकारी दी और और बच्चों को मास्क लगाने तथा सैनिटाइजर का यूज करने का सुझाव दिया। मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा ने कहा कि ठाकुर द्वारा स्कूल में हर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ताकि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के कलात्मक गुणों का भी विकास हो सके।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों जैसे राजीव डोगरा,अमीचंद, सुनील कुमार,विमल सागर , रविंद्र कुमार, डिंपल कुमार और मैडम प्रवीणलता मैडम अंजलि का सहयोग रहा।

राजीव डोगरा
(भाषा अध्यापक)
गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा
पता-गांव जनयानकड़
पिन कोड -176038
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
9876777233
rajivdogra1@gmail.com

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…