गांधी के देश में नशेबाजो की फौज..जिम्मेदार कौन.?ज्योति बाबा…
मां के तंबाकू सेवन से बच्चों में होता अपराधिक प्रवृत्ति का विकास…ज्योति बाबा…
क्या नशेड़ीओं की सेना से बनेगा भारत विश्व गुरु…ज्योति बाबा…
फतेहपुर l गर्भावस्था के दौरान मां के धूम्रपान सेवन व तंबाकू खाते रहने पर उसके गर्भ में पल रहे बच्चे पर गंभीर प्रभाव पड़ता है बड़े होकर ऐसे बच्चे ज्यादा चिड़चिड़ा और आक्रामक हो जाते हैं इसकी वजह से उनमें अपराधिक प्रवृत्ति विकसित होने का खतरा ज्यादा होता है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में शहीदों के सपनों का भारत बनाने हेतु फतेहपुर जनपद को स्मोक फ्री सिटी नशा मुक्त जिला बनाने के संकल्प के अंतर्गत विद्या निकेतन इंटर कॉलेज फतेहपुर में नशा मुक्त भारत के लिए मानव श्रृंखला बनाने के बाद हुई स्वास्थ्य सभा में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेस्डर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा की पान मसाला,तंबाकू खाने से मुंह के उस स्थान का लचीलापन फ्लैक्सिबिलिटी कम हो जाता है जहां यह चीजें ज्यादा देर तक रहती हैं जिससे धीरे-धीरे रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म होकर प्रीकैंसरस अवस्था को प्राप्त हो जाते हैं गावों में महिलाएं तंबाकू युक्त गुल मंजन का प्रयोग बहुतायत में करते हुए लती बन चुकी है जिसका सीधा प्रभाव घर के छोटे बच्चों पर पड़ रहा है ज्योति बाबा ने जोर देकर छात्रों से कहा कि वह उस शादी में मम्मी को ना ले जाएं,जिस शादी में हुक्काबार या अन्य नशे की व्यवस्था हो,क्योंकि यह हमारे देश की संस्कृत के विपरीत होने के साथ बच्चों को नशा करने हेतु सामाजिक स्वीकृति भी प्रदान कर रही है स्कूल प्रबंधक राजेश सिंह यादव ने ज्योति बाबा का स्वागत माल्यार्पण व पगड़ी पहनlने के बाद कहा कि नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का इसलिए अपने उद्देश्यों में सफल होगा क्योंकि उन्होंने देश का भविष्य बच्चों को नशा मुक्त बनाने का संकल्प किया है प्रदेश संयोजिका अंजू सिंह ने कहा कि फतेहपुर जनपद के हर बच्चे को ज्योति बाबा का नशा मुक्त का मंत्र ग्रहण करवाकर स्मोक फ्री सिटी फतेहपुर के उद्देश्यों को पूर्ण कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे,मानव श्रंखला का संयोजन जिला प्रभारी अंशु सिंह सेगर व धन्यवाद कोऑर्डिनेटर गौरव सैनी ने दिया अन्य प्रमुख टीम कुंवर बहादुर सिंह,कृष्णा सिंह,विशाल श्रीवास्तव,राजीव श्रीवास्तव हरदीप सिंह सहगल,अनिल कुमार इत्यादि थे l
अंजू सिंह
प्रदेश संयोजिका
नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का सोसाइटी योग ज्योति इंडिया
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…