एशियाई खेलों के लिये घुड़सवारी ट्रायल्स मुंबई में 12 से 16 दिसंबर तक…
मुंबई, 10 दिसंबर। पहली बार 2022 एशियाई खेलों के लिये घुड़सवारी ट्रायल्स यहां 12 से 16 दिसंबर तक एमेच्योर राइडर्स क्लब (एआरसी) में कराये जायेंगे।
‘शो जंपिंग’ चयन ट्रायल्स महालक्ष्मी रेस कोर्स पर कराये जायेंगे जिसमें 16 साल और इससे अधिक उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।
भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) द्वारा आयोजित ट्रायल्स में दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई के साथ मेजबान शहर मुंबई के घुड़सवार भाग लेंगे। इसमें टीमों और व्यक्तिगत स्पर्धाओं के लिये दो दौर में ट्रायल्स ‘शो जंपिंग 1.40 मीटर’ और ‘शो जंपिंग 1.50 मीटर’ वर्गों में कराये जायेंगे।
यह पहली बार है जब मुंबई घुड़सवारी एशियाई खेलों के दूसरे और तीसरे दौर के ट्रायल्स करायेगा जो क्रमश: दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में कराये जायेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…