सलमान खान को सऊदी अरब में मिला खास सम्मान…
मुंबई, 10 दिसंबर बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को सऊदी अरब में हो रहे रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में खास तरीके से सम्मानित किया गया है।सलमान खान की फैन फॉलोइंग केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। सलमान खान को सऊदी अरब में हो रहे रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में खास तौर पर अलग तरीके से सम्मानित किया गया।सलमान खान को सम्मानित करते हुए सऊदी अरब के वुलावार्ड के वॉल ऑफ फेम में हाथों के निशान लिए गए। सलमान खान हाल में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आए थे। अब वह जल्द ही अपने आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल कैटरीना कैफ के साथ शुरू करेंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट