आरआरआर में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे रामचरण…
मुंबई, 10 दिसंबर । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण आने वाली फिल्म आरआरआर में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। आरआर का ट्रेलर लांच कर दिया गया है जो बेहद धमाकेदार है। रामचरण इस फिल्म में ब्रिटिश काल के पुलिस अधिकारी के रूप में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते हुए नज़र आए।
गौरतलब है कि फिल्म ‘आरआरआर’ दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है जो इमेजनरी स्टोरी है। फिल्म में ये दोनों क्रांतिकारी ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे। यह फिल्म 7 जनवरी, 2022 को रिलीज हो रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट