दो शिक्षकों की हत्या के विरोध में दो मिनट का रखा गया मौन

कश्मीर में दो शिक्षकों की हत्या के विरोध में दो मिनट का रखा गया मौन

फरीदाबाद, 11 अक्टूबर। कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा दो शिक्षकों की हत्या के विरोध में सोमवार को जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए शिक्षकों को श्रद्धाजंलि दी गई। सात अक्तूबर को श्रीनगर के बाल उच्च विद्यालय में आतंकवादियों ने शिक्षकों की हत्या कर दी थी। इससे पूरे देश का शिक्षक समुदाय आक्रोशित है। फरीदाबाद के शिक्षकों ने भी सोमवार को स्कूलों में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धाजंलि दी। प्रधानाचार्य सुनील कण्वा ने कहा कि शिक्षक समाज ने आतंकवाद का विरोध करने और ऐसी घटनाओं का सहन नहीं करने का संकल्प लिया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

ई-रिक्शा चालक को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में…