अगले हफ्ते इंटरसेप्टर से वाहनों की गति रिकॉर्ड करके चालान होंगे
नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे पर अगले हफ्ते इंटरसेप्टर से वाहनों की गति रिकॉर्ड होगी। तेज गति में दौड़ने वाले वाहनों के चालान किए जाएंगे। एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि महीने में एक बार विभाग को इंटरसेप्टर मिलता है, जिससे वाहनों की गति रिकॉर्ड की जाती है। उन्होंने बताया कि पांच जिले हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर में एक
इंटरसेप्टर है। तेज गति वाहनों के चालान के अलावा चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किए जाएंगे। डीएल अधिकतम तीन महीने के लिए लंबित होंगे। उन्होंने कहा लोगों से अपील है कि वे निर्धारित गति में वाहन चलाएं। तेज गति में वाहन चलाकर अपना और दूसरों का जीवन संकट में न डाले।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट