स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोनीपत पर्यटकों को देगा इतिहास की जानकारी

स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोनीपत पर्यटकों को देगा इतिहास की जानकारी

सोनीपत, 10 अक्टूबर (राजेश आहूजा)। सोसायटी फॉर दी डेवलपमेंट एंड ब्यूटीफिकेशन आफ दी सोनीपत टाउन द्वारा मोहल्ला कोट पर ब्रिटिश कालीन तहसील के जीर्णोद्धार करने के बाद बनाए जा रहे स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय दौरा करते हुए सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यह संग्रहालय देश-दुनिया से सोनीपत पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए बहुत ही

महत्वपूर्ण साबित होगा और हजारों पर्यटक यहां से सोनीपत के इतिहास के बारे में पता लगा पाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल ने संग्रहालय में शहीदों की याद में बनाई गई गैलरी का विशेष रूप से अवलोकन करने के बाद महाभारत गैलरी के साथ-साथ ग्रामीण अंचल की संस्कृति, कृषि से जुड़े यंत्रों, हरियाणा के लोक कलाकारों से संबंधित गैलरी का भी निरीक्षण किया। साथ ही संग्रहालय के लिए पुरानी वस्तुओं को देने वाले लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सोसायटी के सदस्य सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य की सरहाना करते हुए कहा कि यह संग्रहालय भविष्य में देश दुनिया से पहुंचने वाले पर्यटकों

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को जेल

के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा, यहां एक ही छत के नीचे प्राचीन सोनीपत को देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सोसायटी की शुरूआत 20 वर्ष पहले खिजर मकबरे के सौंदर्यकरण व संरक्षण से हुई थी और आज भी सोसायटी लगातार कार्य कर रहे है। उन्होंने टिकट रूम से निरीक्षण की शुरुआत कर विजीटर रजिस्टर में अपने विचार अंकित करने के साथ समापन किया। नगराधीश जितेन्द्र जोशी ने संग्रहालय को देखकर खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि यहां बहुत ही अच्छे तरीके से हमारी धरोहर वस्तुओं को रखा गया। आने वाले समय में जब यह संग्रहालय पूरी तरह बनकर पर्यटकों के देखने के

लिए खोला जाएगा तो यहां पर आकर स्कूली छात्र अपने जिले सोनीपत के इतिहास का जान पाएंगे। सोसायटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने जानकारी दी कि पूर्व उपायुक्त राजीव रतन के नेतृत्व में सोसायटी के माध्यम से संग्राहलय की शुरूआत की गई थी और अब इस कार्य को नगर निगम एवं भारतीय पूरातत्व व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र भारत सरकार के माध्यम से वस्तुएं सजवाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पर वस्तुओं की मरम्मत के लिए विशेष रूप से लैब भी स्थापित करवाई गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट

छात्रा को अगवा कर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप,