कार में अगवा कर वरिष्ठ नागरिक से लूटपाट, विरोध करने पर पेचकस से हमला किया…
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में गुरुवार की सुबह ऑटो के इंतजार में खड़े वरिष्ठ नागरिक को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लूटपाट की। बदमाशों ने विरोध करने पर पीड़ित पर पेचकस से हमला कर घायल कर दिया। लुटेरों ने पीड़ित का डेबिट कार्ड छीनकर एटीएम से रुपये निकाल लिए। कार सवार बदमाश पीड़ित को सड़क के किनारे उतारकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा में सीनियर सिटीजन बृजेंद्र कुमार कटारिया परिवार के साथ रहते हैं। वह नोएडा स्थित कंपनी में नौकरी करते हैं। वह गुरुवार की सुबह रेयान गोल चक्कर पर परी चौक पहुंचने के लिए ऑटो के इंतजार में खड़े थे। इसी बीच एक कार उनके पास आकर रुकी और उनको अगवा कर लिया। कार सवार लुटेरों ने उनकी जेब में रखे 1100 रुपये लूट लिए। जेब में रखा एटीएम कार्ड निकालकर पिन नंबर पूछने लगे। पीड़ित ने पिन नंबर बताने से इनकार किया तो लुटेरों ने पेचकस से हमला कर घायल कर दिया। डर की वजह से पीड़ित ने एटीएम का पिन नंबर बता दिया। इसके बाद बदमाश एक एटीएम बूथ पर गए और कार्ड से 20 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद पीड़ित हो रास्ते में उतार कर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह घटना की सूचना पुलिस को दी। बीटा दो कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लुटेरों की तलाश की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…