गुस्साई महिला ने कार पर पत्थर मारकर शीशे तोड़े, मामला दर्ज…
गुरुग्राम। रोडरेज के एक मामले में गुस्साई महिला ने पत्थर से कार के शीशे तोड़ दिए और फोन कर पति को मौके पर बुलाया। पति ने आते ही कार चालक को धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी। मौके पर हंगामा बढ़ता देख पीड़ित ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पीड़ित कार चालक की शिकायत पर बुधवार को पालम विहार थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-9 निवासी संदीप बहुगुणा ने पुलिस को बताया कि वह दो अक्टूबर को शाम को निजी काम से पालम विहार अपनी कार से जा रहा था। रास्ते में जाम होने की वजह से अंसल कॉरपोरेट प्लॉजा के सामने कार को रोकना पड़ा। इसी दौरान स्कूटी पर दो महिलाएं कार के आगे आकर रुक गई। इस दौरान उनकी स्कूटी कार से टच हो गई, जिस कारण वह दोनों महिलाएं गिर गईं। पीड़ित का कहना है कि वह महिलाओं की मदद के लिए नीचे उतरा। इस दौरान एक महिला अचानक गुस्सा हो गई और उनकी कार पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। इससे कार का फ्रंट और साइड का शीशा पूरी तरह से टूट गया। इसके बाद महिला ने फोन कर पति को मौके पर बुलाया। उसके पति ने आते ही धमकाना शुरू कर दिया। जब उन्होंने वीडियो बनानी शुरू की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। मौके पर हंगामा ज्यादा होता देख पुलिस को सूचना दी गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…