ऑस्ट्रेलियाई मानहानि कानूनों की समीक्षा कर फेसबुक की जवाबदेही पर गौर किया जाएगा…
कैनबरा, 06 अक्टूबर । ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री पॉल फ्लेचर ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मानहानि कानूनों की वर्तमान समीक्षा में इस बात पर गौर किया जाएगा कि फेसबुक जैसे मंच, उपयोगकर्ताओं की मानहानिकारक पोस्ट के लिए उत्तरदायी होने चाहिए या नहीं।
उच्च न्यायालय ने पिछले महीने ऐतिहासिक व्यवस्था दी थी कि मीडिया संगठन तीसरे पक्ष द्वारा अपने आधिकारिक फेसबुक पृष्ठों पर कथित रूप से की गयी अपमानजनक टिप्पणियों के ‘‘प्रकाशक’’ हैं।
संचार मंत्री पॉल फ्लेचर ने कहा कि इस अदालती आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि क्या ऑस्ट्रेलियाई कानून के तहत फेसबुक को भी मानहानि के लिए भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है या नहीं।
फ्लेचर ने कहा, ‘‘ इस मामले में जिस प्रश्न पर प्रकाश नहीं डाला गया वह यह था कि क्या फेसबुक स्वयं उत्तरदायी है…और यह ऐसी चीज़ है जिसके बारे में मेरा अनुमान है’’ कि ऑस्ट्रेलियाई मानहानि कानूनों की वर्तमान समीक्षा पर उसपर गौर किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…