विधानसभा के दो सीट पर उपचुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी ने किया नामांकन
पटना, 05 अक्टूबर। बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए की ओर से तारापुर विधानसभा सीट से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान विधासनभा सीट से अमन भूषण हजारी ने मंगलवार केा नामांकन किया।कुशेश्वरस्थान से जदयू के अमन हजारी के नामांकन के मौके पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।आरसीपी सिंह के अलावा जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, संजय झा, मदन सहनी के साथ भाजपा
प्रतिनिधि के रूप में श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार और वीआईपी के प्रतिनिधि के तौर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी मौजूद थे। तारापुर में जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के नामांकन के मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज सहित एनडीए के अन्य नेता मौजूद थे। दोनों नेताओं ने एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उपचुनाव में जीत का दावा किया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला गेस्ट हाउस कर्मचारी का शव…