नीति आयोग पर सवाल उठाने की बजाए जनसंख्या वृद्धि पर करना होगा कंट्रोलः संजय जायसवाल
पटना, 05 अक्टूबर। बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीति आयोग की रिपोर्ट पर सीएम की ओर से सवाल उठाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीति आयोग पर सवाल उठाने की बजाए जनसंख्या वृद्धि पर कंट्रोल करना चाहिए। नीति आयोग पर सवाल उठाना सही नहीं है। पूरे देश को एक मानते हुए आयोग रिपोर्ट तैयार करती है। किसी राज्य काे
खास मानकर रिपोर्ट नहीं बनाया जाता है। राजद और कांग्रेस के कुशासन के लिए नीति आयोग को दोष देना ठीक बात नहीं।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 सालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है लेकिन जितना इंफ्रास्ट्रक्टर बढ़ाया जा रहा उससे अधिक जनसंख्या की वृद्धि हो रही। ऐसे में जब तक आबादी को कंट्रोल नहीं करेंगे तब तक यूं ही पिछड़ते रहेंगे। सिर्फ नीति आयोग को दोष देने से कुछ नहीं होगा बल्कि जनसंख्या नियंत्रण पर काम करना होगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
*अस्पताल के वार्ड में भर्ती युवती से बाथरूम में रेप, आरोपी मौके से गिरफ्तार*
भाजपा अध्यक्ष ने नीतीश सरकार को सलाह देते हुए मंगलवार को यहां कहा कि आजादी के समय बिहार नौवें स्थान पर था। नीति आयोग दक्षिण के राज्य जनसंख्या स्थिरीकरण कर चुके हैं। बिहार को भी जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा। चार साल पहले बिहार और उत्तर प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि दर करीब-करीब बराबर था। यूपी में पहले जनसंख्या वृद्धि दर 3.6 पर थी जो
आज घटकर 2.5 हो गया है । जबकि बिहार में 3.5 से घटकर सिर्फ 3.2 पर पहुंचा है। बिहार में भी जब तक बंगलादेश की तरह जनसंख्या नियंत्रण पर काम नहीं होगा तब तक जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं होगा। सभी धर्मगुरूओं को इसमें आगे आना होगा। जनसंख्या नियंत्रण पर सीरियस विचार करना होगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला गेस्ट हाउस कर्मचारी का शव…