भाजपा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा

भाजपा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा

जयपुर, 05 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी पी जारोली के इस्तीफे की मांग की है। पार्टी का कहना है कि जारोली ने संवैधानिक पद पर रहते हुए राजनीतिक बयानबाजी की। भाजपा विधायक और पूर्व

शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा राजनीतिक बयान दिया जाना अंवाछित है। देवनानी ने कहा, ”माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा राजनीतिक टिप्पणी किया जाना अमर्यादित व असंवैधानिक है। राज्य सरकार

भाजपा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा

पार्क में युवती का शव मिलने का मामला…

को जारोली को अविलंब हटाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि जारोली ने बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका लीक होने संबंधी आरोपों को सोमवार को खारिज कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस

मामले में राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा सहित अन्य भाजपा नेताओं की आलोचना की। भाजपा के राज्य प्रवक्ता, विधायक रामलाल शर्मा ने भी जालोरी को उनके पद से हटाने की मांग की है। शर्मा ने कहा है कि जारोली ने संवैधानिक पद की गरिमा कायम नहीं रखी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

ट्रक चालक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचला, हुई दर्दनाक मौत…