बुखार से तीन बच्चों की मौत

पलवल के छायंसा में बुखार से तीन बच्चों की मौत

पलवल, 03 अक्टूबर। पलवल के उपमंडल हथीन के गांव छायंसा में रहस्यमयी बुखार के चलते तीन बच्चों की मृत्यु हो गई है। उक्त मौतें शुक्रवार को हुईं हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इनसे पूर्व भी कई बच्चों की मौतें हो चुकी हैं। 15 दिन के अंदर-अंदर 8-10 बच्चों की मौत हो चुकी हैं। जिस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। इस गांव के निवासी नासिर, हाजी

अहमद, सहीद, नजमु, मुस्ताक, आसिफ, इस्लाम, बलवीर आदि ने बताया कि गांव में शायद ही कोई ऐसा घर बच रहा होगा, जिसमें कोई मरीज न हो। अधिकांश घरों में मरीज हैं। गांव में स्वास्थय सुविधाएं न होने के कारण मजबूरन निजी चिकित्सकों के पास इलाज कराना पड रहा है। वहीं नासिर ने बताया कि गांव में सरकार ने करोडों रूपये की लागत प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तो

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

युवती के साथ उसी के मंगेतर ने ही नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म किया…

अवश्य बनवा दिया, लेकिन आज तक उसमें डॉक्टर नहीं बैठाया गया है। जबकि उक्त प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र को बने हुए लगभग तीन साल हो चुके हैं। गांव में रहस्यमयी बुखार से हुई बच्चों की मौतों के बारे में जानकारी देते हुए नासिर ने बताया कि कल यानि की शुक्रवार को गांव में तीन बच्चों की मौतें हुई हैं। जिनमें सात वर्षीय मुब्बसीरा की रहस्यमयी बुखार के चलते

नल्लहड मैडीकल कॉलेज में, तीन महीना के दिलसान की पलवल के एक निजी अस्पताल में और 10 दिन की मुंसीदा की गांव में ही उसके घर पर मौत हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को बुखार होता है और उनकी प्लेटलेटस कम हो जाती हैं। अभी भी गांव में काफी मरीज हैं। जिनमें से अधिकांश का इलाज निजी चिकित्सकों द्वारा चल रहा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

शर्मनाक : चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से किया दुष्कर्म…..