शराब की दुकानों को लेकर भाजपा ने आप सरकार को घेरा, कहा- युवाओं को नशे में डुबोने की हो रही तैयारी
नई दिल्ली, 03 अक्टूबर। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी को शराब को लेकर घेरा है। मौका था बदरपुर में गांधी की जन्मतिथि पर आयोजित कार्यक्रम का। इसमें दिल्ली सरकार पर महात्मा गांधी के आदर्शो और सिद्धांतों से विपरीत काम करने का आरोप भी लगाया है। इस मौके पर महिलाओं ने दिल्ली सरकार की शराब नीति के खिलाफ आंदोलन करने का एलान भी किया।
बदरपुर के आयुष्मान पार्क में कई सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बिधूड़ी ने कहा कि नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली सरकार नगर निगम के हर वार्ड में शराब की चार दुकानें खोलने की नीति की घोषणा कर चुकी है। नगर निगम के कुल 272 वार्ड हैं। इन वार्डो में ही 1088 दुकानें खोलने की योजना है। इसके अलावा दिल्ली छावनी और नई दिल्ली नगर पालिका के क्षेत्र अलग हैं। दिल्ली हवाई अड्डा, दिल्ली के होटल और रेस्टोरेंट में खुले बार वगैरह भी मिला लिए जाएं तो दिल्ली में शराब के दो हजार से ज्यादा अड्डे हो जाएंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
तिहरे हत्याकांड से दहल गया शहर, पति-पत्नी व बेटे को बेरहमी से मार डाला…
दिल्ली में 30 सितंबर को शराब की 259 प्राइवेट दुकानें बंद की गई हैं और इस समय 372 सरकारी शराब की दुकानें हैं। कुल मिलाकर दिल्ली में अभी 631 दुकानें थीं, जबकि दिल्ली सरकार 850 दुकानों के लिए तो बोली लगा चुकी है। इस तरह दिल्ली के हर नुक्कड़ पर शराब की दुकान खोलने की तैयारी है।
बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार शराब की दुकानें खोलने के पीछे सिर्फ एक ही तर्क दे रही है कि इससे दिल्ली सरकार की आमदनी बढ़ जाएगी। दिल्ली सरकार लोगों के कल्याण में नहीं, बल्कि शराब पिलाकर अपनी जेब भरने में विश्वास कर रही है। दिल्ली की युवा पीढ़ी को शराब के नशे में डुबोने की तैयारी की जा रही है।
शराब पीने की उम्र भी 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई है। कोरोना काल में अनलाक के दौरान दिल्ली में सबसे पहले शराब की दुकानें ही खोली गई थीं और शराब पर 70 फीसद टैक्स और लगाकर सरकारी खजाना भरा गया था। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को शपथ दिलाई कि वे शराब नहीं पीएंगे और दिल्ली सरकार की नीति का विरोध करेंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
तिहरे हत्याकांड से दहल गया शहर, पति-पत्नी व बेटे को बेरहमी से मार डाला…