हटाए गये सफाई कर्मचारियों को काम पर लेने की मांग

हटाए गये सफाई कर्मचारियों को काम पर लेने की मांग

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में अवैध नियुक्तियों को लेकर भष्टाचार चरम सीमा पर है। किन्तु फर्जी भर्ती उच्चाधिकारियों का भष्टाचार में संलिप्त होकर मोटी रिश्वत खाकर दोषियों को बचाने का नतीजा है। पूर्व विधायक एंव

अखिल भारतीय मजदूर युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरसिंह धिंगान ने निगम आयुक्त विकास आनंद, महापौर पूर्वी दिल्ली,उपराज्यपाल अनिल बैजल व निदेशक सतर्कता विभाग को पत्र लिखकर हटाए गये सफाई कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से वापस कार्य पर लेने तथा मामले की विस्तृत जांच कराकर दोषी अधिकारियों व दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

कराने के अलावा निगम में नई भर्ती की नीति निर्धारित करने की मांग की है, ताकि भष्टाचार पर अंकुश लग सके। धिंगान ने कहा है कि इस धंधे में इस मामले में गरीब मजदूरों की कोई गलती नही गलती केवल पढे लिखे नियम व कायदे कानून को जानने वाले भृष्ट अधिकारियों की है जो इन गरीबो का करोडों रूपये डकार गये है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

नौ साल की बच्ची को मकान मालिक ने बनाया अपनी हवस का शिकार