लकड़ियां बेचने के लिए घर से निकले दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में
गोली लगने से मौत हो गई।
बरेली (उत्तर प्रदेश)। बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में लकड़ियां बेचने के लिए घर से निकले दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने रविवार को बताया कि बहेड़ी क्षेत्र के ग्वारी गौंटिया गांव के निवासी राजेश कुमार सिंह (35) और रोहिताश्व कुमार (50) शनिवार को लकड़ी बेचने के लिए बहेड़ी गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर दोनों के परिजन ने रविवार सुबह उनकी तलाश शुरू की।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
तिहरे हत्याकांड से दहल गया शहर, पति-पत्नी व बेटे को बेरहमी से मार डाला…
उन्होंने बताया कि राजेश का शव खगाई नगर गांव के मंदिर में पास मिला, जबकि रोहिताश्व का शव मंदिर के पीछे धान के खेत में पाया गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सजवाण ने बताया कि राजेश और रोहिताश्व के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि एक व्यक्ति ने दूसरे को मारने के बाद आत्महत्या कर ली है। सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
*अस्पताल के वार्ड में भर्ती युवती से बाथरूम में रेप, आरोपी मौके से गिरफ्तार*