तालिबान प्रमाणन मुद्दे की समीक्षा करने वाली संयुक्त राष्ट्र की समिति नवंबर में करेगी बैठक…
संयुक्त राष्ट्र, 02 अक्टूबर । संयुक्त राष्ट्र प्रमाणन समिति की बैठक अगले माह हो सकती है। यह समिति तालिबान के उस सूचना-पत्र की समीक्षा करेगी जिसमें उसने सुहैल शाहीन को वैश्विक निकाय में अफगानिस्तान के दूत के तौर पर नामित करने की जानकारी दी है।
महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि समिति इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी कि संयुक्त राष्ट्र में काबुल का प्रतिनिधित्व किसे करना चाहिए, इसके बाद संयुक्त राष्ट्र इस मामले पर कोई फैसला करेगा।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने शुक्रवार को यहां अपनी पहली प्रेस वार्ता ने कहा, “हां, मैं (प्रमाणन) समिति के संपर्क में हूं। स्वीडन समिति का अध्यक्ष है। मैंने समिति अध्यक्ष को पत्राचार से अवगत करा दिया है। आमतौर पर, समिति नवंबर में बैठक करती है, दिसंबर में महासभा के सामने रिपोर्ट नहीं लाई जाती है और मुझे यकीन है कि स्वीडन प्रमाणन कार्यक्रम को बनाए रखेगा।”
शाहिद इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह संयुक्त राष्ट्र में म्यांमा और अफगानिस्तान के प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर प्रमाणन समिति के सदस्यों के संपर्क में हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…