84 उत्तराखंड एनसीसी बटालियन द्वारा पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन…
हिमगिरी स्पोर्ट्स कॉलेज लंढौरा में दिनांक 27 मई 21 से सफलतापूर्वक किया जा रहा…
रुड़की/उत्तराखंड:- 84 उत्तराखंड एनसीसी बटालियन द्वारा पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हिमगिरी स्पोर्ट्स कॉलेज लंढौरा में दिनांक 27 मई 21 से सफलतापूर्वक किया जा रहा है वैश्विक महामारी कोविड की सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सामाजिक दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजेशन का कैंप में विशेष ध्यान रखा गया है। एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में रूड़की के विभिन्न विद्यालयों के 221 एनसीसी कैडेट सैन्य माहौल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेटों को हथियारों को खोलना जोड़ना, फायरिंग अभ्यास, ड्रिल,मैप रीडिंग,फील्ड क्राफ्ट ,बैटल क्राफ्ट,आपदा प्रबंधन,सामाजिक सेवा, आत्मरक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा योग आदि महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण प्रशिक्षित सैन्य अफसरों की देखरेख में कराया जा रहा है। 84 उत्तराखंड बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह ने कैंप में उपस्थित कैडेटों को प्रेरित करते हुए कहा कि वार्षिक शिविरों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभाशाली कैडेटों को थल सेना कैंप एवं रिपब्लिक डे कैंप जैसे सम्मानित एवं प्रभावशाली कैंपों के लिए तैयार करने मे सरलता होती हैं। प्रशिक्षण शिविरों में प्रतिभाग करने से कैडेट का संपूर्ण व्यक्तित्व निखर जाता है अतः एनसीसी कैडेटों को सदैव कठोर परिश्रम एवं पूरे मनोयोग से एनसीसी क्रियाकलापों एवं प्रशिक्षण में हिस्सा लेना चाहिए।
ले. कर्नल विवेक कंडारी, एस.एम. ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं का ऐसा संगठन है जिसका उद्देश्य युवाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता प्रदान करना है, अतः यह आवश्यक है कि एनसीसी में ऐसे युवाओं का चयन किया जाए जो मानसिक शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से स्वस्थ हो तथा जिनमें अपने देश के प्रति देशभक्ति का जज्बा हो।
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के संचालन में कैप्टन सुशील कुमार आर्य, लेफ्टिनेंट रविंद्र कुमार, लेफ्टिनेंट अश्वनी शर्मा, लेफ्टिनेंट संजय कसाना, लेफ्टिनेंट दीपक सालार, लेफ्टिनेंट अपर्णा शर्मा, लेफ्टिनेंट विशाल शर्मा, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, नायब सूबेदार संजय सामल, नायब सूबेदार वीरेंद्र देवरानी, हवलदार रंजीत सिंह हवलदार परमन सिंह, हवलदार शैलेंद्र दत्त, हवलदार धीरेंद्र सिंह, हवलदार गजेंद्र सिंह, नायक महेश, प्रदीप खरोला, संदीप बुढाकोटि, सुनील, राजवीर, विमल, पुरुषोत्तम, रविंद्र आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…