पुडुचेरी में कोविड-19 के 93 नए मामले
पुडुचेरी, 29 सितंबर। पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के 93 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,26,308 पर पहुंच गयी। संक्रमण के नए मामलों में से पुडुचेरी में 45, करईकल में 30, यानम में तीन और माहे में 15 मामले आए। पुडुचेरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में एक और मरीज के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,840 पर पहुंच गयी है।
केंद्र शासित प्रदेश में अभी 828 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 118 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि बाकी के 710 मरीज घर पर पृथक वास में हैं।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि विभाग ने अभी तक कोविड-19 के लिए 17.85 लाख नमूनों की जांच की है और उनमें से 15.16 लाख नमूने संक्रमित नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 9,95,803 खुराक दी गयी है। इनमें से 6,89,612 लोगों को टीके की प्रथम खुराक और 3,06,191 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट