केरल के इलायची बगान में झारखंड की लड़की मृत पाई गई
इडुक्की (केरल), 29 सितंबर। झारखंड की 14 वर्षीय किशोरी बुधवार सुबह यहां कट्टाप्पना में उस घर के पिछवाड़े मृत पाई गई, जहां वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।
लड़की के माता-पिता नौकरी की तलाश में करीब दो सप्ताह पहले ही उत्तरी राज्य से यहां आए थे। बच्ची के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी बुधवार सुबह से लापता थी। उन्होंने उसे खोजना
शुरू किया, जिसके बाद उसका शव घर के पिछवाड़े के पास मिला। उन्होंने कहा कि लड़की के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस घटना की और जानकारी मिल पाएगी।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट