वरुण शर्मा ने शेयर की ब्रायन लारा के साथ तस्वीर, बताया- आईपीएल होस्ट करने से पहले खूब की है मेहनत…
मुंबई, 29 सितंबर । ‘फुकरे’ ऐक्टर वरुण शर्मा पहली बार आईपीएल 2021 को होस्ट कर रहे हैं। वरुण शर्मा का कहना है कि आईपीएल यूएई को होस्ट करना न केवल एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है, बल्कि यह काफी मज़ेदार भी है। यह पहली बार है जब ऐक्टर ने माइक्रोफोन पर कैमरे के पीछे क्रिकेट मैच की मेजबानी की है और ऐक्टर ने अब अपना अनुभव शेयर किया है।
वरुण ने कहा है यह काफी चैलेंजिंग और इंटरेस्टिंग रहा है और कुछ ऐसा जो उन्होंने पहली बार ट्राई किया। वरुण ने कहा, ‘यह चैलेंजिंग और इंटरेस्टिंग दोनों है क्योंकि यह कुछ नया है, जिसे मैं पहली बार ट्राई कर रहा हूं। लेकिन, मुझे बहुत मज़ा आ रहा है। क्रिकेट का हिस्सा बनना हमारे देश में हर बच्चे का सपना होता है।’
आईपीएल का हिस्सा होने को लेकर वरुण ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं खुश और गर्व महसूस करता हूं कि मुझे देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है। यह बहुत मजेदार है और मैं कर रहा हूं।’
आईपीएल के लिए अपनी तैयारी पर बातें करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आईपीएल को होस्ट करने के लिए काफी तैयारी की है और ऐसे कई सेशंस का हिस्सा बने। उन्होंने कहा, ‘मुझे इसके लिए काफी तैयारी करनी पड़ी। यह लाइव कमेंट्री है और आप हर समय कुछ तय घंटों के लिए ऑन एयर बात कर रहे होते हैं। मैंने इसकी तैयारी के लिए कई वर्कशॉप और ट्रेनिंग सेशंस जॉइन किए। मैंने सीखा कि इस दौरान क्या करें और क्या न करें, इसके साथ ही ऑन एयर होने का मज़ा कैसे बढ़ाया जाए, यह भी सीखा।’
माइक्रोफोन के पीछे रहने का एहसास कैसा होता है? इसपर बातें करते हुए वरुण ने कहा, ‘यह एक विज़ुअल ट्रीट है जिसे ऑडियंस इंजॉय करती है, लेकिन उस दौरान आप माइक्रोफोन के पीछे लगातार बातें करते हैं, गेम और उससे जुड़े किस्सों को लेकर चर्चा करते रहते हैं। हम अपने गली क्रिकेट के किस्से पर चर्चा करते हैं, अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट को लेकर जोक्स पर बातचीत सुनाते हैं…तो इस दौरान बहुत सारी यादें, फ़न और मजाक-मस्ती चलता रहता है और इन सबको मैं काफी इंजॉय करता हूं।’
‘रूही’ ऐक्टर ने स्वीकार किया कि वह हमेशा से क्रिकेट के फैन रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है दुनिया भर में लाखों क्रिकेट प्रेमी हैं। मैं भी उन लड़कों में से हूं जिसे क्रिकेट देखना बहुत पसंद है, जो क्रिकेट देखते हुए और गली क्रिकेट खेलकर बड़ा हुआ है।’
वरुण शर्मा ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर ब्रायन लारा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। वरुण ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘जो हमेशा क्रिकेट का फैन रहा है, उसके लिए यह क्षण 2021 के पसंदीदा में से एक होना चाहिए भाई बच्चन में ब्रायन लारा क्रिकेट खेलते थे यार, ओह ममला फुल नॉस्टैलजिक हो रहा है।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…