राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके की 85.42 करोड़ से अधिक खुराकें भेजी गईं: सरकार
नई दिल्ली, 29 सितंबर। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 85.42 करोड़ से अधिक खुराकें दी गई हैं तथा करीब 83.80 लाख खुराकें उन्हें जल्द मुहैया कराई जाएंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह
जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास टीकाकरण के लिए 4.57 करोड़ से अधिक खुराकें शेष हैं, जिन्हें अभी लोगों को दिया जाना है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार देश में टीकाकरण की गति और
दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान अधिक टीकों की उपलब्धता तथा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धता की अग्रिम सूचना के माध्यम से तेज किया जा रहा है, ताकि वे बेहतर योजना बना सकें
और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ किया जा सके। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीके मुफ्त में उपलब्ध करा कर सहयोग कर रही है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट