पीरामल फार्मा के बेबी ब्रांड का प्रचार करेंगी करीना…
नयी दिल्ली, 28 सितंबर । पीरामल फार्मा ने मंगलवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर उसके उपभोक्ता उत्पाद प्रभाग के बेबी ब्रांड का प्रचार करेंगी।
वर्ष 1980 के दशक में स्थापित, लिटिल्स-बेबी वाइप्स और कॉम्फी बेबी पैंट्स में शून्य से चार साल की उम्र के बच्चे के जीवन के हर चरण के लिए उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला है।
पीरामल फार्मा की निदेशक नंदिनी पीरामल ने एक बयान में कहा, “करीना बच्चे के अच्छे पालन-पोषण का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करती है और यह हमारे ब्रांड के साथ तालमेल रखता है। इस तरह वह इस ब्रांड के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं।”पीरामल फार्मा इंडिया के उपभोक्ता उत्पाद प्रभाग के पोर्टफोलियो में 21 ब्रांड शामिल हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…