खटीमा किसान आंदोलन को लेकर 27 तारीख को पूर्ण रूप से मार्केट बंद किया गया…

खटीमा किसान आंदोलन को लेकर 27 तारीख को पूर्ण रूप से मार्केट बंद किया गया…

खटीमा/उधमसिंह नगर:- खटीमा में किसानों के आंदोलन को लेकर खटीमा पूर्ण रूप से बंद रहा।वही सुबह से ही किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया।नगर की टनकपुर रोड, सितारगंज रोड, पीलीभीत रोड, तहसील रोड, आजाद मार्केट सभी दुकानें व प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे जबकि 12 बजे के बाद कई दुकानें खुली नजर आई।
वही किसान आंदोलन को लेकर किसानों ने अपनी अपनी बात रखी वा खटीमा मेन चौराहे पर एक सभा का आयोजन किया।
जिसमें किसानों ने कहा हम लगभग एक साल से आंदोलन कर रहे हैं
हमारे सात सौ किसान शहीद हो गए हैं मोदी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

हमारे ऊपर जबरदस्ती कानून लगाया जा रहा हैं जब तक यह कानून वापस नहीं होते हैं हमारा आंदोलन खत्म नहीं होगा चाहे हमें 2024 तक आंदोलन जारी रखना पड़े वहीं कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा पिछले 10 महीनों से कृषि कानून के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हैं यह लड़ाई किसानों की नहीं है आम जनता के हित की लड़ाई है महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है वही मुख्य चौराहे पर जन सभा में वक्ताओं ने कहा कृषि कानून में सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है
सभा की अध्यक्षता भाकियू जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह,संचालन हरप्रीत सिंह, मेलबर्न गोविंद सिंह गोगी ने किया सभा में जसविंदर सिंह पप्पू अली प्रकाश तिवारी बिट्टू बलविंदर सिंह अमरजीत सिंह कमल जिंदल सुखराम मौर्य रमेश राणा देवेंद्र राणा अनिल मिथुन बलजीत जसपाल बलदेव नासिर खान अदी ने अपने अपने विचार रखे।

पत्रकार गुड्डू खान की रिपोर्ट…