जन्मदिन पर रिलीज हुआ शमशेरा से रणबीर का फस्र्ट लुक…
मुंबई, 28 सितंबर रणबीर कपूर मंगलवार को 39 साल के हो गए हैं, और इस अवसर पर उनके प्रशंसकों के लिए यशराज फिल्म्स ने अपनी आगामी फिल्म शमशेरा से अभिनेता के लुक की एक झलक साझा की है।
फस्र्ट लुक में अभिनेता लंबे बालों को फ्लॉन्ट कर रहे हैं, साथ ही उनकी आखें काफी साइन करती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके माथे पर निशान भी दिख रहा है।
पोस्टर पर ए लेजेंड विल राइज और फिल्म की रिलीजिंग डेट 18 मार्च 2022 लिखी है।
इस एक्शन फिल्म में रणबीर वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे। करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित शमशेरा में संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में निभाते नजर आएंगे।
अभिनेता आगामी फिल्मों ब्रह्मास्त्र और एनिमल में भी नजर आएंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट