एसडीएम की खड़ी गाड़ी में लगी आग…

एसडीएम की खड़ी गाड़ी में लगी आग…

गाज़ियाबाद। कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल के बाहर एसडीएम विनय कुमार की गाड़ी खड़ी थी। अचानक गाड़ी स्टार्ट होकर आगे बढ़ने लगी। आगे खड़ी एक कार से टकराने के बाद गाड़ी में स्पार्क होने से आग लग गई। मौके पर मौजूद गार्ड ने अग्निशसम को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन ने आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा बच गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को जनसुनवाई में मौजूद थे। पत्नी को बुखार हो गया ऐसे में कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए अपनी गाड़ी से पत्नी को अस्पताल भेजा। स्पार्क होने से गाड़ी में आग लग गई। कोई हताहत नही हुआ। गाड़ी को सर्विस कराने के लिए भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…