निजी बस ऑपरेटर्स के खिलाफ चलेगा अभियान…
5 बार हुआ चालान तो जब्त होगी बस…
नोएडा, 28 सितंबर। गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस मिलकर नियमों का उल्लंघन करने वाले बस चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे। परिवहन विभाग ने कहा है कि अगर 5 बार से ज्यादा किसी निजी बस का चालान हुआ, तो उन बसों को जब्त किया जाएगा। इसलिए बस ऑपरेटर और चालक नियमों का पूरी तरह पालन करें। दरअसल आए दिन शिकायत मिलती रहती है कि बस चालक अपने मन मुताबिक जगहों पर रोककर सवारियां उतारते और बैठाते हैं। इससे दुर्घटना होने का खतरा रहता है। यातायात प्रभावित होता है।
जिला परिवहन विभाग के मुताबिक, एक साल में परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाले 700 से ज्यादा बसों के चालान हुए हैं। 400 बसें जब्त की गई हैं। परिवहन विभाग एक बार फिर सख्त कार्रवाई करने के तैयारी में है। एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया, बसों के परमिट में कई शर्तें होती हैं। इन्हें निश्चित स्थान से सवारी बैठाकर तय गंतव्य पर उतारना होता है। लेकिन चालक इसका उल्लंघन कर कहीं भी बस रोकते हैं।
सवारियों को उतारते-चढ़ाते हैं। इससे सड़क हादसे होने का खतरा रहता है। साथ ही यातायात प्रभावित होता है। आमतौर पर ऐसी बसों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाता है। जिन बसों के चालक परमिट समेत अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाते हैं, उन्हें जब्त किया जाता है। अधिकारी ने बताया कि परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार एक साल में 5 बार से अधिक चालान होने वाली बसों को जब्त किया जाएगा। इस आदेश को इसी साल 31 जुलाई से लागू किया गया है।
हादसों को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बसों को रोकने की पाबंदी है। इसके बावजूद लंबी दूरी के बस चालक महामाया फ्लाईओवर के नीचे और आसपास वाहन रोकते हैं। इनमें ज्यादातर व्यावसायिक वाहन होते हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने यहां बसें रोकने पर रोक लगाई थी। बाद में ऐप आधारित बस बुकिंग सेवा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर महामाया फ्लाईओवर के नीचे से सवारी बैठाने और उतारने के पॉइंट हटाए गए थे।
मगर चालक नहीं मानते हैं। रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2019 में जनवरी से सितंबर तक 491, साल 2020 में जनवरी से सितंबर तक 469 और वर्ष 2021 में जनवरी से सितंबर तक 527 चालान काटे गए हैं। विभाग का कहना है कि बस चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। नियमों का पालन करने वालों को तंग नहीं किया जाएगा। मगर उसका उल्लंघन करने वाले ऑपरेटर और चालक संभल जाएं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…