बदमाश ने भाई-बहन को चाकू मार मोबाइल लूटा, गिरफ्तार
नई दिल्ली। शास्त्री पार्क इलाके में शनिवार शाम ई-रिक्शा में सवार भाई-बहन को चाकू मारकर एक बदमाश ने मोबाइल लूट लिया। हालांकि, वारदात के बाद भाग रहे बदमाश को पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा। इस दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी। घटना में घायल 25 वर्षीय तबासुम और उनके भाई अकलुद्दीन को उपचार के लिए जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी 36 वर्षीय फारूख उर्फ शाहरुख से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता तबासुम परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर में रहती हैं। वह गांधी नगर की एक धागा फैक्टरी में काम करती हैं। उनके भाई अकलुद्दीन भी गांधी नगर की ही कपड़ा फैक्टरी में काम करते हैं। तबासुम के अनुसार, शनिवार शाम फैक्टरी में उनकी तबीयत खराब होने लगी तो उन्होंने भाई अकलुद्दीन को फोन कर बुलाया। शाम सात बजे दोनों ई-रिक्शा से घर जाने लगे। शास्त्री पार्क इलाके में शराब ठेके के पास ट्रैफिक की वजह से ई-रिक्शा की रफ्तार धीमी थी। इस दौरान कॉल आने पर वह मोबाइल से बात करने लगीं। तभी एक बदमाश पीछे से दौड़ते हुए आया और उनके हाथ पर चाकू मार दिया। उनकी हथेली से खून बहने लगा। उनके भाई ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो बदमाश ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। उनकी गर्दन और अंगूठे पर चाकू लगा। दोनों के घायल होने पर बदमाश मोबाइल फोन लेकर भागने लगा। इस दौरान तबासुम शोर मचाने लगीं तो गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने बदमाश को धर दबोचा। उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। आरोपी फारुख गांधी नगर के कैलाश नगर का रहने वाला है।
शास्त्री पार्क इलाके में शनिवार शाम ई-रिक्शा में सवार भाई-बहन को चाकू मारकर एक बदमाश ने मोबाइल लूट लिया। हालांकि, वारदात के बाद भाग रहे बदमाश को पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा। इस दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी। घटना में घायल 25 वर्षीय तबासुम और उनके भाई अकलुद्दीन को उपचार के लिए जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी 36 वर्षीय फारूख उर्फ शाहरुख से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता तबासुम परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर में रहती हैं। वह गांधी नगर की एक धागा फैक्टरी में काम करती हैं। उनके भाई अकलुद्दीन भी गांधी नगर की ही कपड़ा फैक्टरी में काम करते हैं। तबासुम के अनुसार, शनिवार शाम फैक्टरी में उनकी तबीयत खराब होने लगी तो उन्होंने भाई अकलुद्दीन को फोन कर बुलाया। शाम सात बजे दोनों ई-रिक्शा से घर जाने लगे। शास्त्री पार्क इलाके में शराब ठेके के पास ट्रैफिक की वजह से ई-रिक्शा की रफ्तार धीमी थी। इस दौरान कॉल आने पर वह मोबाइल से बात करने लगीं। तभी एक बदमाश पीछे से दौड़ते हुए आया और उनके हाथ पर चाकू मार दिया। उनकी हथेली से खून बहने लगा। उनके भाई ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो बदमाश ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। उनकी गर्दन और अंगूठे पर चाकू लगा। दोनों के घायल होने पर बदमाश मोबाइल फोन लेकर भागने लगा। इस दौरान तबासुम शोर मचाने लगीं तो गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने बदमाश को धर दबोचा। उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। आरोपी फारुख गांधी नगर के कैलाश नगर का रहने वाला है।
”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट