साइलेंसर से छेड़छाड़ करने वाले दुकानदार नपेंगे

साइलेंसर से छेड़छाड़ करने वाले दुकानदार नपेंगे

गाज़ियाबाद। जिले में बुलेट बाइक पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। हाईकोर्ट की ओर से आदेश जारी होने पर परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। पिछले तीन दिन में सवा सौ से ज्यादा

बाइक का चालान किया और 25 बुलेट सीज कर दी गई हैं। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया हाइकोर्ट के आदेश के बाद शासन की ओर से इस पर अमल लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर 24 से 27 सितंबर तक बुलेट के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड की ओर से संयुक्त रूप से

कार्रवाई की जा रही है। इसमें बुलेट पर चालान के अलावा मोडिफाइड साइलसेंर लगाने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सोमवार को विशेष अभियान चलेगा। इसमें विभिन्न स्थानों पर चल रही दुकानों पर छापेमारी की जाएगी। जिन बुलेट चालकों पर कार्रवाई हुई है, उन्हीं से दुकानों के पते लिए गए हैं।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट